हापुड़ – हापुड़ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल व्यापारी एसोसिएशन ने हाउस टैक्स और वाटर टैक्स की वृद्धि पर आपत्ति जताते हुए नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष वरुण अग्रवाल ने बताया कि नगरपालिका के द्वारा समाचार पत्रों में हाउस टैक्स और वाटर टैक्स में 10 से 11 प्रतिशत वृद्धि करने की खबर प्रकाशित कराई गई थी। जिसमें आपत्तियां भी मांगी गई थी। इस संदर्भ में पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराता है। वर्तमान में व्यापारी और आम नागरिक पहली ही आर्थिक दवाब का सामना कर रहा है, इस कर वृद्धि से ना केवल व्यापारियों पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा बल्कि आम जनता भी प्रभावित होगी।
इस निर्णय पर नगरपालिका को पुनः विचार करना चाहिए और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों साथ इस विषय में बैठक कर उनकी राय ली जाए, ताकि सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए कोई उचित समाधान निकाला जा सके।
कोषाध्यक्ष वरुण अग्रवाल ने कहा कि नगरपालिका कर में वृद्धि करने के बारे में खबर प्रकाशित तो करवा रही है मगर कर लेने के बावजूद नगरपालिका आम नागरिक को सुविधाएं कितनी दे रही है। कालोनियों में गंदगी का अंबार लगा है, नालिया चोक रहती है। इस समय की सबसे बड़ी परेशानी शहर में आवारा कुत्ते और बंदरों की है, जो आते जाते लोगों पर हमला कर घायल कर देते है। आवारा कुत्तों और बंदरों की वजह से छोटे छोटे बच्चे घरों से बाहर निकलने में डरते है। ट्यूशन स्कूल जाते समय बच्चों पर आवारा कुत्ते और बंदर हमला कर देते है, जिसकी वजह से गंभीर चोट आ जाती है। नगरपालिका कर में वृद्धि को सोच सकती है तो कर लेने के बावजूद भी आम नागरिक को सुविधाओं के नाम पर खानापूर्ति क्यों करती है।
वरुण गोयल ने कहा कि चुनाव के वक्त पुष्पा देवी ने हाथ जोड़ कर वोट मांगी थी। आश्वासन दिया था कि आपकी समस्याएं मेरी समस्याएं है अगर जनता मुझे सेवा कराने का मौका देती है तो मैं सबसे पहले जनता को दिए गए आश्वासन को पूरा करूंगी। नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी से आम जनता ने आवारा कुत्तों और बंदरों को पकड़वाने की मांग की थी। मगर पुष्पा देवी नगरपालिका अध्यक्ष बन भी गई है। परन्तु जो चुनाव से पहले वादे किए थे वो अब तक पूरे नहीं हुए है। जिसकी वजह से जनता त्रस्त है।