हापुड़ जिले में आधार सेंटरों पर लंबी कतार लगी है। यहां तक कि 28 फरवरी तक के स्लॉट बुक हैं। इस कारण सबसे अधिक परेशानी बच्चों के आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने में आ रही है। पांच वर्ष से ऊपर के बच्चों को धक्के खाने पड़ रहे है। इससे दाखिले व अपार आईडी बनने में परेशानी हो रही है। डाकखाने व बैंकों में लंबी लाइन लगी है।
आधार वर्तमान में प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए कानूनी पहचान पत्र के सबसे महत्वपूर्ण रूपों में से एक है। जिले में मुख्य डाकघर से लेकर सभी बैंकों और आधार सेंटरों पर लंबी लाइन है। स्कूलों में बच्चों की अपार आईडी बन रही है। यहां तक कि दाखिले के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत है। ऐसे में सेंटरों पर सबसे अधिक भीड़ इन्हीं की है। जो लोग सेंटरों पर सुबह पहुंच रहे हैं, उन्हें भी घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। इससे अभिभावक परेशान हैं।
बच्चों के साथ परिजन को भी सेंटर जाना पड़ रहा है। बिना बच्चे के आधार कार्ड नहीं बन सकता है। जिन बच्चों के आधार कार्ड पहले से ही बने हुए हैं, उन्हें अपडेट कराने के लिए भी बच्चे का साथ जाना जरूरी है।
कलेक्ट्रेट में खुले आधार सेंटर से लेकर अन्य जगहों पर इंटरनेट की समस्या है। इस कारण हर दिन लोग कुछ मुख्य सेंटरों पर पहुंच जाते हैं। इससे इन सेंटरों पर भी बोझ बढ़ गया है, जिसमें मुख्य डाकघर का सेंटर भी शामिल है।
एडीएम संदीप कुमार- ने बताया की आधार सेंटरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों के आधार कार्ड प्राथमिकता पर बनाने के निर्देश हैं। कहीं कोई समस्या है तो उस क्षेत्र में अलग काउंटर बनाए जाएंगे।