हापुड़ – जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, हापुड के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र/छात्राओं ने 5 फरवरी, 2025 को एक शैक्षणिक पहल के तहत समझौता ज्ञापन (एमओयू) गतिविधि के तहत एक शैक्षिक आदान-प्रदान के हिस्से के रूप में मंगलायतन विश्वविद्यालय, अलीगढ़ का दौरा किया गया।
हापुड़ – जेएमएस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल एवं सचिव डॉ० रोहन सिंघल जी ने जानकारी देते हुए बतया की जेएमएस ग्रुप के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम एवं मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के डायरेक्टर प्रोफेसर (डॉ०) के.पी. सिंह के अकादमिक बातचीत के द्वारा जेएमएस ग्रुप एवं मंगलायतन विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के छात्र छात्राओं के शैक्षणिक हित को ध्यान में रखते हुए एक करार किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र -छात्राओं को शैक्षणिक ,तकनीकी ज्ञान,कॅरिअर कॉउंसलिंग,प्लेसमेंट एवं शोध के प्रति जागरूकता प्रदान करते हुए छात्र -छात्राओं को अच्छे प्रोफेशनल व टेक्नोक्रेट का भरपूर ज्ञान विद्यार्थी जीवन में प्राप्त कराना अहम् उद्देश्य है।
इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को, इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापकों एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड के साथ मंगलायतन विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, कार्यशालाओं और अनुसंधान सुविधाओं को देखने व समझने का अवसर प्रदान कराया गया। इस दौरे में विश्वविद्यालय के अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं पर प्रत्यक्ष रूप से जानने का मौका मिला। एमओयू सहयोग के हिस्से के रूप में छात्र-छात्राओं ने विशेष कार्यशालाओं और इंटरैक्टिव सत्रों में भाग लिया, तथा विशेषज्ञों, प्राध्यापकों और उद्योग पेशेवरों के द्वारा नई-नई जानकारी प्राप्त की। यात्रा का ध्यान ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर विज्ञान आदि इंजीनियरिंग विषयों में छात्र-छात्राओं के व्यावहारिक कौशल को बढ़ाने पर आधारित था।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अच्छी प्रवृत्ति प्रौद्योगिकियों और नवीन शैक्षणिक प्रथाओं के बारे में मूल्यवान जानकारी प्राप्त कराना था।
मंगलायतन विश्वविद्यालय के डायरेक्टर प्रोफेसर (डॉ०) केपी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस हापुड के छात्र-छात्राओं की मेजबानी करने और उन्हें उनके शैक्षणिक ज्ञान को बढ़ाने में मदद करने के लिए संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए हम वचनबद्ध हैं। यह पहल अकादमिक संबंधों को मजबूत करने और छात्र-छात्राओं को तकनीकी ज्ञान को प्राप्त करने में सहायता करते हुए इस बात को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है कि यह पहल उनके भविष्य एवं करियर में बेहद लाभप्रद सिद्ध होगी।
जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्र-छात्राओं ने संस्थान के इस अथक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रोफेशनल एवं टेक्निकल ज्ञान को बढ़ाने के लिए यह एक अच्छा अनुभव है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि कैसे उन्नत इंजीनियरिंग उपकरणों और परियोजनाओं का व्यावहारिक अनुभव उन्हें उनकी शैक्षणिक और व्यावसायिक ज्ञान को अच्छे सुव्यवस्थित ढंग से समझने में मदद करेगा।
संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम ने बताया की वास्तव में तकनीकी ज्ञान से परिपूर्ण यात्रा को एवं एमओयू गतिविधि को दीर्घकालिक शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जिसके तहत मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डा० अनुभव गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को आर्टिफीशिअल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग एवं डाटा साइंस के विषय में महत्वपूर्ण व्याख्यान देते हुए नई नई तकनीकी जानकारियां दी। मंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ० विपिन कुमार ने छात्र/छात्राओं को विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों के भविष्य में सभी प्लेसमेंट सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जो छात्र-छात्राओं को शैक्षिक आदान-प्रदान, कार्यशालाओं और अनुसंधान गतिविधियों में शामिल होने में सक्षम बनाती है तथा उनके ज्ञान और कौशल को बढ़ाती हैं।
संस्थान के माननीय सचिव डॉ० रोहन सिंघल जी ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों संस्थान पूर्णरूप से आशावादी हैं कि इस तरह की पहल छात्र/छात्राओं एवं प्राध्यापकों को शैक्षिक संबंधों को मजबूत करना सिखाएगी और छात्र/छात्राओं को इंजीनियरिंग के तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान करेगी।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल जी ने कहा कि इस शैक्षणिक यात्रा से छात्र/छात्राओं को बहुत ही प्रोत्साहन मिला हैं तथा छात्र/छात्राओं ने वहां उपस्थित सभी विशेषज्ञों से प्रश्न पूछ कर अपने संस्थान की पढ़ाई की एक अमिट छाप भी मंगलायतन विश्वविद्यालय में छोड़ी हैं। मंगलायतन विश्वविद्यालय के सम्बंधित अधिकारियों व प्राध्यापकों ने जेएमएस ग्रुप के छात्र/छात्राओं के ज्ञान एवं अनुशासन की प्रशंसा करते हुए भविष्य में अच्छे रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हुए आशीष आशीर्वाद भी दिए।
ज्ञानवर्धक यात्रा का सफलता पूर्वक भ्रमण करने एवं आयोजन करने में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड श्रीमती साक्षी गुप्ता व इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक विभाग की डीन प्रोफेसर शीबा खालिद, इंजीनियरिंग विभाग के विभागप्रमुख इं० जितेन्द्र कुमार एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक इं० राहुल कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।