जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर शहरी क्षेत्र में गरीबों को आशियाने का सपना फिर से पूरा होगा। करीब पांच साल बाद प्रधानमंत्री आवास शहरी फेज-दो में आवेदन शुरू हो गए हैं। सत्यापन व अन्य प्रक्रियाओं के बाद पात्रों को आवास के लिए अलग-अलग किश्तों में रकम दी जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना ऐसे गरीब लोगों के लिए चलाई जाती है जो कि गरीबी रेखा में आते हैं और जिन लोगों के पास पक्का घर नहीं है, ऐसे लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत जो कि आवेदन करते हैं उन लोगों को सरकार की तरफ से घर बनाने के लिए धनराशि दी जाएगी।
नगर पालिकाओं में 2016 से लेकर 2019 तक लोगों को पीएम आवास योजना के तहत आवास निर्माण की मंजूरी मिली थी। 2019 के बाद से योजना में नए आवास की स्वीकृति नहीं मिली। वहीं, योजना के लाभ के लिए आवेदक को आधार विवरण, परिवार के सदस्यों का आधार विवरण, आवेदक के सक्रिय बैंक खाते का विवरण, आय प्रमाण पत्र (केवल पीडीएफ फाइल), भूमि दस्तावेज देने होंगे।
जिला डूडा अधिकारी अंकित कुमार- ने बताया की प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इसको लेकर सभी को जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाया जा सके।