हापुड़ शहर की करीब डेढ़ लाख आबादी की पेयजल से संबंधित समस्या का समाधान इसी साल हो जाएगा। जल निगम नगरीय करीब 135 करोड़ रुपये से 150 किलोमीटर लंबी पेयजल पाइप लाइन बिछाएगी। इसके लिए शासन को डीपीआर बनाकर भेजी गई है।
महाकुंभ के बाद लखनऊ में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें डीपीआर पर चर्चा की जाएगी। अतरपुरा चौपला से लेकर गढ़ रोड पर डीएम आवास तक के क्षेत्र को नए प्रस्ताव में शामिल किया गया है। घर-घर तक नल से शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए 135 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना के तहत 12 हजार भवनों में शुद्ध पानी पहुंचेगा। इसे युद्धस्तर पर जल्द पूरा किया जायेगा।
जल निगम नगरीय की अमृत योजना 2.0 के तहत कई मोहल्लों और नई आबादी वाले क्षेत्रों में पेयजल से संबंधित समस्या को दूर किया जाएगा। जबकि, कई मोहल्लों में पानी का प्रेशर भी बहुत कम है। इस कारण नगर पालिका के नलकूप की मोटर भी आए दिन खराब हो जाती हैं। इन मोहल्लों में 10 से अधिक नए ओवरहेड टैंक, भूमिगत जलाशय और नलकूप लगाए जाएंगे। साथ ही नई पेयजल लाइन बिछाने और कुछ किलोमीटर पुरानी पेयजल लाइन को बदला भी जाएगा।
पेयजल की दिक्कत के कारण लोगों ने सबमर्सिबल लगा लिए हैं। इस कारण जमीन से पानी का दोहन अधिक हो रहा है। इस पानी के दोहन को रोकने और पेयजल की आपूर्ति सही प्रकार से पहुंचाने के लिए नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। 135 करोड़ रुपये की नई डीपीआर को बनाकर शासन को भेजा है, इसमें नगर पालिका से लेकर गढ़ रोड पर डीएम आवास तक का क्षेत्र शामिल है।
जल निगम नगरीय अधिशासी अभियंता अमीरुल हसन- ने बताया की महाकुंभ के बाद लखनऊ में बैठक होनी है। जहां से डीपीआर को पास कराकर इसी साल में टेंडर प्रकिया पूरी करने के साथ ही काम भी शुरू कराया जाएगा।