जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर में सीएचसी के निकट राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का निर्माण हुआ है, लेकिन स्थायी चिकित्सक की नियुक्ति न होने के कारण मरीजों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा।
सीएचसी के निकट करीब 32 लाख रुपये की लागत से राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का निर्माण हुआ है। होम्योपैथिक चिकित्सालय बनने पर भी लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। केवल तीन दिन चिकित्सक के आने के कारण बाकी दिन मरीजों को दवा के लिए भटकना पड़ता है।
31 दिसंबर को होम्योपैथिक अस्पताल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कर चिकित्सालय यहां पर स्थानांतरित किया गया है। उसी कक्ष में मरीजों की जांच के साथ दवाओं का स्टॉक, चिकित्सक, फार्मासिस्ट के बैठने की व्यवस्था थी। उस समय स्थायी चिकित्सक तैनात थे।
डॉ. सुरेंद्र कुमार- ने बताया की जनपद में वर्तमान में केवल आठ होम्योपैथिक चिकित्सक कार्यरत हैं। जिनकी अलग-अलग दिनों में अस्पतालों में ड्यूटी लगाई गई है। मरीजों को समुचित उपचार मिले इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।