जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र का मौसम अचानक बदल गया है, इससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। दिन में क्षेत्रवासियों को फरवरी माह में मार्च जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है। दिन के समय गर्मी का आलम यह है कि लोग शर्ट-पैंट में नजर आ रहे हैं।
इस बार जनवरी में कम बारिश की वजह से ठंड के दिन कम हो गए और समय से पहले ही गर्मी शुरू हो गई है। इस वजह से फरवरी की शुरुआत में ही मार्च जैसी गर्मी महसूस होने लगी है। क्षेत्र में अचानक बड़े तापमान के कारण गर्मी बढ़ने से किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई हैं।
किसान मदहत अली ने बताया कि गेहूं के प्रसार पर असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि गर्मी बढ़ने से गेहूं की बालियां तेजी से पकेंगी और उत्पादन लगभग 20 से 30 प्रतिशत घट जाएगा। तापमान अधिक रहने से बालियां जल्दी तैयार हो जाएंगी और दाने छोटे होंगे। इससे निश्चित तौर पर उत्पादन घटेगा। उन्होंने बताया कि तापमान बढ़ने से आलू का आकार छोटा होने की संभावना बन रही है। इस कारण उत्पादन काफी कम हो सकता है।