हापुड़ के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार सुबह के समय सड़क पर कोहरा छाया रहा, जबकि दिन में धूप निकली। वहीं, सोमवार से मौसम में बदलाव के संकेत हैं। बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, रविवार की रात से ही मौसम में हल्की ठंड महसूस हुई है। रविवार को अधिकतम 23 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक सड़कों पर कोहरा छाया रहा, जबकि पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ था। दिन में तेज धूप के कारण लोगों को ठंड से राहत मिली थी। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है आज बारिश के आसार हैं। बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से फिर मौसम बदलेगा और अगले तीन दिन तक बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। इससे एक बार फिर से ठंड बढ़ेगी।
जनवरी के आखिर में मौसम में गर्माहट रही। दिन में अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास तक हुआ। इस कारण दोपहर के समय लोग धूप सेंकते दिखे। रविवार को भी दिन में छह किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली, लेकिन इसके बाद भी प्रदूषण स्तर में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। रविवार को एक्यूआई 210 तक दर्ज हुआ।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि सोमवार से फिर से मौसम में बदलाव होगा। अगले तीन दिन तक बूंदाबांदी हो सकती है।