हापुड़ में अस्पतालों की लापरवाही के चलते मुख्य स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सुनील त्यागी ने निर्देशन में कई अस्पतालों को सील कर दिया गया है मगर अस्पतालों के द्वारा फिर भी लापरवाही बरती जा रही है। ऐसे ही अस्पताल द्वारा बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां जेएम अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉक्टर मुमताज बानो पर डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु को वैक्यूम से खींचकर डिलीवरी करने का आरोप लग रहा है।
आरोप है कि वैक्यूम के प्रेशर से नवजात शिशु के सिर में हुई इंजरी की वजह से नवजात शिशु की हालत गंभीर बनी हुई है। नवजात शिशु के पिता ने सीएमओ सुनील कुमार शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। जेएम अस्पताल हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर स्थित है जहां डिलीवरी के दौरान डॉक्टर मुमताज बानो पर आरोप लग रहे हैं। कुछ दिन पहले भी वेलनेस अस्पताल को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लापरवाही बरतने के चलते सील किया गया था।
सीएमओ सुनील कुमार ने बताया कि नवजात शिशु को जेएम अस्पताल से ले जाकर दूसरे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जांच के दौरान पता चला है कि डिलीवरी के दौरान नवजात से खींचातानी की गई। जिसकी वजह से नवजात शिशु की हालत गंभीर बनी हुई है। सीएमओ सुनील कुमार ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।