हापुड़ /सिंभावली। जिले में चाइनीज मांझे का कहर देखने को मिला है। चाइनीज मांझे के चलते एक छह साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। इसका स्थानीय अस्पताल में उपचार कराया गया है। प्रतिबंध के बावजूद क्षेत्र में चीन का मांझा खुले आम बिक रहा है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है।
चाइनीज मांझे का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। चाइनीज मांझे के खिलाफ तमाम अपील, सख्ती, जागरूकता धरी रह गई और वसंत पंचमी पर ससुराल से अपने गांव लौट रहे युवक की छह साल की मासूम बच्ची चीन के मांझे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव कस्तला निवासी सोनू रविवार को गढ़ नगर में स्थित अपनी ससुराल गए थे। शाम को अपनी छह साल की बच्ची दिव्या के साथ वापस कस्तला जा रहे थे। दिव्या बाइक की पेट्रोल टंकी पर बैठी थी।
क्षेत्र में पुराने हाईवे पर रेलवे रोड के सामने तो अचानक चीनी मांझा बच्ची के गले में आकर लगा की डोर लिपट गई। इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।सोनू ने किसी तरह बाइक को गिरने से बचाया। बच्ची की गर्दन से मांझा हटाकर उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उपचार कर बच्ची की जान बचाई।
सीओ स्तुति सिंह- ने बताया की चीन के मांझे को लेकर सर्किल के तीनों थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा चुका है। यदि अभी भी दुकानों पर चीन का मांझा बिक रहा है, तो जांच कर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।