हापुड़ नगर के मोहल्ला श्रीनगर में बंदरों ने स्कूटी सवार मां-बेटी पर हमला कर दिया। इस हमले में बेटी की आंख के ऊपर गंभीर चोट आई है और पांच टॉक भी लगे हैं, जबकि मां के पैर की हड्डी टूट गई। दोनों के शोर मचाने पर घरों से बाहर निकलकर आए लोग ने बंदरों के झुंड से बचाया। परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराकर दोनों का उपचार भी कराया है। बंदरों के उपद्रव से स्थानीय लोगों में पालिका के विरुद्ध रोष भी व्याप्त है।
आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ने लगा है। जिसकी वजह से पूरा शहर परेशान है। शहर में बंदरों के कारण समस्या प्रतिदिन बढ़ रही है। आए दिन लोग बंदरों के हमलों का शिकार हो रहे हैं। इससे लोगों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक नुकसान भी पहुंच रहा है, लेकिन नगर पालिका के अधिकारी सिर्फ वादों के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। अब बंदर झुंड बनाकर लोगों पर हमला कर रहे हैं। शहर में बंदरों के उत्पात से शहरवासी भय के माहौल में जी रहे हैं। क्षेत्र में महिलाएं और पुरुष किसी काम से मकानों की छत पर जाते हैं तो वहां पर बंदर उन पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं।
मोहल्ला श्रीनगर निवासी आदित्य गोयल की पत्नी छवि गोयल शाम करीब छह बजे अपनी छह साल की बेटी जानया गोयल के साथ स्कूटी पर सवार होकर किसी कार्य से जा रही थीं। घर से थोड़ा आगे पहुंचने पर मोहल्ले में बंदरों ने उन्हें घेर लिया और स्कूटी पर हमला कर दिया। हमले में बच्ची जानया और छवि स्कूटी से गिर गईं। इससे बच्ची की आंख के ऊपर गंभीर चोट आई।
वहीं, छवि के पैर की हड्डी टूट गई। जैसे-तैसे लोगों ने दोनों को बचाया। इससे बच्ची की आंख को भी नुकसान पहुंच सकता था। गनीमत रही कि बच्ची की आंख बच गई। हालांकि परिजन एहतियात के तौर पर बच्चे की आंखों की जांच भी करा रहे हैं।
ईओ व डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार- ने बताया की ठेकेदार को बुलाया गया है। पुराने भुगतान से संबंधित समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा। नए सिरे से टेंडर लेने के बाद भी ठेकेदार कार्य पर नहीं आया है। जल्द मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्यवाही की जाएगी।