जनपद हापुड़ में कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन दुरुस्त नहीं हो पा रहा है। रविवार को भी हापुड़ स्टेशन आने वाली कई ट्रेनें लेट रहीं। ट्रेनों के घंटों देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुंभ जाने वाली ट्रेन भी देरी से चल रही हैं।
मौसम में आए बदलाव से जिला कोहरे की चादर से लिपटा रहा, जिससे ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगे हैं। रविवार को हापुड़ स्टेशन पहुंचने वाली भुज से बरेली जाने वाली आलाहजरत एक्सप्रेस दो घंटे, दिल्ली से छपरा जाने वाली लोकनायक एक्सप्रेस 4 घंटा 30 मिटन, छपरा से दिल्ली जाने वाली लोकनायक एक्सप्रेस 7 घंटा 24 मिनट, राज्यरानी एक्सप्रेस 1 घंटा 13 मिनट, कुंभ स्पेशल 2 घंटा 24 मिनट, अवध असम एक्सप्रेस 2 घंटा 59 मिनट देरी से आई।
नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 29 मिनट, नौचंदी एक्सप्रेस 3 घंटा 25 मिनट, सत्याग्रह एक्सप्रेस 1 घंटा 6 मिनट देरी से पहुंची। ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर कोहरे के बाद ट्रेनों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। ऐसे में रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उम्मीद है कि जल्द मौसम ठीक हो जाए।