निजी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ की एसडीएम से शिकायत
जनपद हापुड़ के धौलाना में कोर्ट के स्टे के बावजूद गांव देहरा में निजी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ एसडीएम धौलाना से शिकायत की गई है।
देहरा निवासी आजाद ने बताया कि उनकी एक निजी भूमि का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि 05 माह पूर्व न्यायालय ने उक्त भूमि पर स्थगन आदेश देते हुए किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगाई थी।
इसके बावजूद गांव के कुछ लोग दूसरे नंबर की आड़ लेते हुए विवादित भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।