हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात निवासी एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। महिला ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों पर पिटाई करने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
महिला ने बताया कि मस्जिद वाली गली कोटला सादात हापुड़ थाना हापुड देहात निवासी इमरान के साथ शादी हुई थी। शादी में परिजनों ने 10 लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग दहेज मैं कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित कर पिटाई करने लगे।
आरोप है कि पति के दूसरी महिला के साथ संबंध हैं। जबकि उसका पति शादी से पहले भी दो अन्य महिलाओं को तलाक दे चुका है। पता चला कि अब पति ने चौथी शादी भी कर रखी है, जिससे तीन बच्चे भी हैं। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने कुछ दिन पहले उसके साथ पिटाई की और पति ने तीन बार तलाक बोल कर तलाक दे दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दर्ज मुकदमा किया है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।