हापुड़ जिला उद्योग बंधु की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में हुई, उद्योग बंधु की बैठक में कई समस्याएं उठीं। जिसमें उद्यमियों ने पुरानों मुद्दों के साथ नई समस्याएं भी रखीं। लेकिन बैठक में उद्यमियों को केवल आश्वासन ही मिला। पुरानी समस्याओं का निस्तारण न होने पर उद्यमी मायूस होकर लौटे।
बैठक की अध्यक्षता डीएम प्रेरणा शर्मा और सीडीओ हिमांशु गौतम ने की। हापुड़ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा कि दिल्ली रोड पर औद्योगिक फीडर के लिए खंभे तो लगा दिए गए हैं, लेकिन महीनों से तार नहीं बिछे हैं। इस कारण उद्यमियों को परेशानी हो रही है।
हापुड़ के दिल्ली रोड से मोदीनगर रोड के लिए बाईपास बनाया जाए। साथ ही जीएसटी के अधिकारियों पर गलत कार्यवाही के आरोप लगाए। साथ ही जिले में ही वाहन की चेकिंग हो। इसके अलावा बाजारों में अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका द्वारा की जा रही कार्यवाही का मुद्दा भी उठा।
वहीं, धौलाना क्षेत्र के एमजीआर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उद्यमियों ने मसूरी से धौलाना तक रोड का चौड़ीकरण कराने, एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र की जलनिकासी, प्रतिदिन कूड़ा उठाने और सड़क की समस्या उठाई गई।
साथ ही पिलखुवा टेक्सटाइल सेंटर में सीवर लाइन की व्यवस्था कराने की मांग की गई। हापुड़ में ग्राम पटना नई मंडी पर खड़ंजा व नाली निर्माण की मांग रखी गई। बैठक में अधिकारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। बैठक में उद्यमी दीपक मिश्रा, एनएस मिश्रा, विजय अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, मुंजय अग्रवाल, अमित गुप्ता और राजीव गर्ग आदि मौजूद रहे।