हापुड़- भोलेभाले लोगों के साथ आज के समय में ना जाने कितने ही तरह की ऑनलाइन ठगी हो रही है। रोजाना ठगी के नए- नए तरीके सामने आ रहे है।
ऐसा ही एक ऑनलाइन ठगी का मामला थाना हापुड़ देहात क्षेत्र से आया जहां पीड़ित के पास फोन आया कि आपका बीमा काफी दिनों से बंद पड़ा है और बीमे की किस्त भी आपकी काफी रुकी हुई है। अगर आप बीमे की सभी किस्तें जमा नहीं करते है तो आपके बीमे में जो आज तक पैसा जमा हुआ है वो सरकारी खाते में चला जाएगा, और आपको काफी नुकसान हो जाएगा।
इतना ही नहीं ठगों के पास पीड़ित के बीमा की सभी डिटेल थी। जिसके तहत ठगों ने सभी डिटेल बताकर पीड़ित को विश्वास में लिया और पीड़ित ने बीमे की बकाया किश्तें ऑनलाइन भरने की हामी भर दी।
ऑनलाइन ठगों ने पीड़ित से बीमे की किस्त जमा करने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस बताया जिसको पूरा किया गया और पीड़ित के खाते से 48 हजार एक रुपया ट्रांसफर हो गए। ऑनलाइन ठगों द्वारा दूसरा प्रयास भी किया गया की आपकी किस्त अभी और भी बकाया है। इतना सुनते ही पीड़ित को शक हुआ। जिसके बाद पीड़ित हापुड़ देहात साइबर क्राइम पुलिस के पास पहुंचा और पूरी ठगी की कहानी सुनाई।
हापुड़ थाना देहात साइबर क्राइम पुलिस के एसआई सचिन कुमार ने शिकायत पत्र मिलते ही कार्यवाही शुरू कर दी और सूक्ष्म समय में पीड़ित के 48 हजार एक रुपया वापस कराया।
यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि ऑनलाइन ठगी कितनी आम हो गई है। ठग अक्सर लोगों की भोली प्रवृत्ति और तकनीकी ज्ञान की कमी का फायदा उठाते हैं। इस मामले में ठगों ने बीमा के बारे में लोगों की अज्ञानता का फायदा उठाया।