हापुड़ जिले के सर्वाधिक ओपीडी वाले हापुड़ सीएचसी में शुक्रवार को अधिकांश चिकित्सक नदारद रहे। जनरल ओपीडी, नेत्र विभाग, आपात वार्ड में मरीज उपचार के लिए भटकते रहे। मरीजों ने हंगामा किया तो अस्पताल के अधीक्षक जो पैथोलॉजिस्ट हैं उन्होंने ओपीडी संभालकर मरीजों को दवाएं दी।
पिछले कुछ महीनों से हापुड़ सीएचसी की व्यवस्था चरमरा रही हैं। अस्पताल में न तो कोई सर्जन हैं और न हड्डी, नेत्र, त्वचा, ईएनटी रोग विशेषज्ञ। जनरल ओपीडी में तीन चिकित्सकों की व्यवस्था हैं, जिसमें एक चिकित्सक चाइल्ड केयर अवकाश पर हैं। शुक्रवार को जनरल ओपीडी में डॉ. अशरफ समेत दो चिकित्सक रहे। लेकिन दोपहर के समय तबीयत बिगड़ने पर डॉ. अशरफ अवकाश पर चले गए।
इसके बाद चिकित्सक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। मरीज इधर से उधर भटकते रहे, लेकिन ओपीडी में एक ही चिकित्सक होने के कारण उन्हें खासा परेशान होना पड़ा। ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। मरीजों को कई घंटे लाइन में लगना पड़ा। जिससे मरीजों को काफी परेशानी हुई हैं। मरीजों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेश ने ओपीडी संभालकर, मरीजों को दवाएं दी। हालांकि डॉ. महेश पैथोलॉजिस्ट हैं, फिर भी व्यवस्था बनाने के लिए उन्हें ओपीडी संभालनी पड़ी।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की सीएचसी में मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा देने के कड़े निर्देश हैं। ओपीडी में चिकित्सकों का रहना अनिवार्य है, इस संबंध में निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा जाएगा। लापरवाही पर सख्त कार्यवाही होगी।