हापुड़। कपूरपुर थाना प्रभारी अवनीश शर्मा और पुलिस स्वाट टीम प्रभारी पटनिश यादव के द्वारा ब्लाइंड मर्डर के बलबीर हत्याकांड का खुलासा किया गया।बलबीर ग्राम पारपा निवासी 19 जनवरी को अपने घर से मोटरसाइकिल से गुलावठी जाने के लिए घर से बोलकर निकला था। जिसके बाद बलबीर घर नहीं आया और बलबीर को काफी तलाश करने के बाद बलबीर के परिजनों ने बलबीर के गुमशुदा होने की खबर पुलिस को दी।
जिसके बाद पुलिस ने बलबीर की तलाश शुरू कर दी, मगर बलबीर का दो दिन तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बलबीर की गुमशुदगी की सूचना के दूसरे दिन बलबीर की मोटरसाइकिल थाना धौलाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली थी।
बलबीर की लावारिस हालत में बाइक मिलने के बाद पुलिस ने जांच और तेज कर दी और हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने इस केस में कई टीम एक्टिव कर दी। 23 जनवरी में बलबीर का शव संदिग्ध अवस्था में धौलाना के बम्बे पर मिला। जिसके बाद पुलिस ने बलबीर की शिनाख्त कराई। और शव मिलने के बाद चंद घंटों में हापुड़ पुलिस ने बलबीर हत्याकांड के मास्टरमाइंड रोहताश को हिरासत में लेकर इस ब्लाइंड मर्डर केस की हिस्ट्री खोल दी।
बलबीर हत्याकांड के मास्टरमाइंड रोहताश ने बलबीर से 25 लाख रुपए काफी समय से उधार ले रखे थे, जिनका तगादा बलबीर सख्ती से आए दिन रोहताश से करता रहता था। रोहताश को 25 लाख रुपए बलबीर को वापस ना देने पड़े, इसलिए रोहताश ने बलबीर की हत्या करने की साजिश रची और अपने 3 साथियों के साथ मिलकर बलबीर को ठिकाने लगाने का प्लान तैयार किया।
रोहताश ने साजिश के तहत बलबीर को जेएमएस स्कूल के पास बुलाया जहां षडयंत्र में शामिल रोहताश के तीन साथी पहले से ही मौजूद थे, बलबीर को जेएमएस के पास सुनसान जगह पर ले गए और बलबीर के गले में पड़े गमछे से बलबीर का गला घोंटकर हत्या कर दी। बलबीर की हत्या करने के बाद बलबीर का मोबाइल रोहताश अपने साथ ले गया।
रोहताश ने साजिश के तहत बलबीर की हत्या करने के बाद सांग रचा और रोहताश बलबीर के घर पहुंचा और पुलिस के पास परिजनों के साथ गुमशुदगी की सूचना देने गया था। रोहताश ये सब इस लिए कर रहा था कि पुलिस या परिवार का शक उस पर ना हो पाए। कहते है ना कानून के हाथ बहुत लंबे होते है ये साबित भी हो गया, पुलिस को रोहताश पर शक हो रहा था और बलबीर का शव मिलने के बाद शक सच्चाई में बदलने लगा। जिसके बाद पुलिस ने रोहताश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ में पुलिस ने रोहताश से सच उगलवा लिया और रोहताश ने बलबीर हत्याकांड की साजिश सच्चाई के साथ उगल दी। रोहताश ने बताया कि 25 लाख रुपए जो मैने बलबीर से उधार लिए हुए थे उनका तगादा बहुत सख़्त हो रहा था जो कि वो सह नहीं पाया और तगादे को खत्म करने के लिए बलबीर की हत्या का षडयंत्र बनाया और बलबीर की हत्या कर दी।
इस खुलासे को एएसपी विनीत भटनागर ने आज प्रेसवार्ता कर साझा किया और बताया कि बलबीर हत्याकांड एक ब्लाइंड मर्डर था। पुलिस के लिए ये केस बड़ी चुनौती थी। इस ब्लाइंड मर्डर केस को हापुड़ कपूरपुर थाना प्रभारी अवनीश शर्मा और स्वाट टीम प्रभारी पटनिश यादव के द्वारा हल किया गया है। बलबीर हत्याकांड के मास्टरमाइंड रोहताश और उसके साथी को गिरफ्तार मुकदमा दर्ज किया है। और पुलिस टीम को 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।