जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एचपीडीए की टीम ने नगर में अवैध प्लॉटिंग और मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को विकास प्रधिकरण की टीम का अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चला। इस दौरान अधिकारियों ने बिना मानक पूरे किए प्लॉटिंग और निर्माण करने वालों को कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी और कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी तरह का निर्माण कार्य न कराएं।
अभियान के दौरान प्रभारी प्रवर्तन अम्बरीश कुमार शर्मा ने बताया कि नगर के पुरानी दिल्ली रोड पर इंद्रा नगर के घोड़ा फार्म में गौरव और मोहम्मद शाहिद द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए करीब 20 हजार वर्ग मीटर में की जा रही प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। इसके बाद स्याना रोड पर भूपेंद्र नर्सिंग होम के पीछे जितेंद्र यादव, अर्जुन दास और घनश्याम दास की ओर से 16 सौ वर्ग मीटर में काटी जा रही प्लॉटिंग पर कार्यवाही की गई।
वहीं, स्याना रोड पर ही जितेंद्र यादव और हरवीर की 1600 वर्ग मीटर की प्लॉटिंग ध्वस्त कराई गई। उन्होंने बताया कि पुरानी दिल्ली रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए 25 वर्ग मीटर में बनाई गई शबनम की दुकान पर भी सीलिंग की कार्यवाही की गई। अम्बरीश कुमार शर्मा ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी तरह का निर्माण कार्य न कराएं। इस दौरान पीयूष जैन, देशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।