हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा करीब 55 लाख रुपये की लागत से आनंद विहार में हाईमास्ट लाइटें लगवाई जाएंगी। साथ ही अलकनंदा अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए तीन लिफ्ट भी लगवाई जाएंगी। जिससे लोगों को राहत मिलेंगी। इसके साथ बालाजी मंदिर के पीछे ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्राधिकरण का आनंद विहार आवासीय योजना के एच- ब्लॉक में अलकनंदा अपार्टमेंट बना हुआ है। चार मंजिला इस अपार्टमेंट में करीब 250 परिवार रहते हैं। लोगों को राहत देने के लिए 44.55 लाख रुपये से ब्लॉक डी, ई एवं एफ में आठ यात्री क्षमता की तीन लिफ्ट लगवाई जाएंगी। लिफ्ट लगने के बाद लोगों को सीढ़ियों से प्रतिदिन चढ़ना-उतरा नहीं पड़ेगा।
इसके अलावा आनंद विहार योजना स्थित कलक्ट्रेट परिसर व आसपास के क्षेत्र में पथ प्रकाश की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 7.10 लाख से दो हाईमास्ट और दो सोलर लाइट लगवाई जाएंगी। साथ ही 2.42 लाख रुपये से योजना के एल-ब्लॉक में स्थित बालाजी मंदिर के पीछे ग्रीन बेल्ट में सूक्ष्म पौधरोपण के साथ ही चार वर्ष के लिए देखभाल भी कराई जाएगी।
प्राधिकरण के सचिव प्रवीण गुप्ता का कहना है कि आनंद विहार में तीन कार्यों के लिए टेंडर निकाले गए हैं। पूरी कोशिश है कि फरवरी माह तक सभी कार्य पूरे भी करा दिए जाए।