हापुड़ के कुचेसर रोड चौपला और पिलखुवा के रेलवे रोड फाटक पर जल्द ही रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जाएगा। रेलवे विभाग और उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की टीम ने संयुक्त रूप से दोनों रेलवे फाटकों का सर्वे किया है। अब इसकी डीपीआर बनाने की तैयारी चल रही है। जांद ही लोगों को जाम से मिलेगी राहत।
कुचेसर रोड चौपला स्थित फाटक संख्या-62 से किठौर और मोदीनगर जाने वाले वाहन चालकों के साथ ही आसपास के ग्रामीणों का आवागमन होता है। ऐसे में ट्रेनों के आवागमन के दौरान रेलवे फाटक बंद होने से जाम की स्थिति बन जाती है।
इसके साथ पिलखुवा रेलवे रोड पर रेलवे स्टेशन के समीप फाटक संख्या-82 पर रोजाना ही शहरवासियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने भी कई बार रेलवे के अधिकारियों के सामने मुद्दा उठाया था। जिसके बाद अब रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है। पिछले वर्ष निर्माण के लिए सर्वे भी हो चुका है।
कुचेसर रोड चौपला फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज बनने से गांव सकरपुर, मुबारिकपुर, पीरनगर, छतनौरा, महमूदपुर, मतनौरा, औरंगाबाद, श्यामपुर जट़्ट, किठौर और मेरठ जाने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी। वहीं पिलखुवा में आरओबी निर्माण होने से मोहल्ला शिवाजी नगर, मंडी, रेलवे रोड, मालीवाड़ा सहित शहर के कई मोहल्लों के लोगों का आवागमन आसान होगा।
कार्य निरीक्षक वीके त्यागी- ने बताया की कुचेसर रोड चौपला और पिलखुवा रेलवे रोड फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की योजना बनाई गई है। पिछले वर्ष रेलवे और उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम टीम ने दोनों रेलवे फाटकों का सर्वे कर लिया है। वर्तमान में ओवर ब्रिज बनाने के लिए मानचित्र बनाया जा रहा है और डीपीआर बनाने की तैयारी चल रही है।