हापुड़ में पिछले दिनों हुई बूंदाबांदी के बाद अब मौसम साफ हो गया है। सोमवार को चटक धूप निकली, जिससे अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई। मौसम साफ होने के कारण स्कूल भी खुल गए ह। जबकि सुबह और शाम सर्दी का प्रकोप जारी है। वहीं, हवा चलने से प्रदूषण का स्तर भी सुधर गया है। सोमवार में एक्यूआई 114 दर्ज किया गया।
पिछले एक सप्ताह से जिले के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। कभी बारिश तो कभी बादलों की आवाजाही रही। इसके कारण न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक पहुंच गया था। स्कूलों में भी शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया था। लेकिन पिछले दो दिन से चटक धूप निकल रही है, जिससे लोगों को राहत मिली है।
सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंच गया जो रविवार के मुकाबले दो डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान अभी भी 12 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। चटक धूप के साथ दिनभर 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलती रहीं। लेकिन चटक धूप के सामने हवाओं का ज्यादा असर नहीं दिया।
हवाएं चलने से प्रदूषण से फिलहाल राहत है और एक्यूआई 114 दर्ज किया गया। शाम ढलते ही फिर से सर्दी का असर शुरू हो गया और रात्रि में ठंड का प्रकोप जारी रहा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि अगले कुछ दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है, हालांकि कोहरा परेशान कर सकता है। शुक्रवार से तापमान में गिरावट का अनुमान है, जिससे दिन में भी सर्दी का प्रकोप बढ़ सकता है।