हापुड़। श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालु अयोध्या के लिए रिजर्वेशन करा रहे हैं, जिससे अयोध्या जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में वेटिंग 50 के पार पहुंच गई है। वहीं ट्रेन के एसी कोच में भी सीट नहीं मिल पा रही है। इसकी मुख्य वजह 22 जनवरी को अयोध्या धाम स्थित राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाना बताया जा रहा है।
पिछले वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इस बार मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव की तैयारी जोरों पर हैं। ऐसे में श्रद्धालु वार्षिकोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या जाने की तैयारी कर चुके हैं। दिल्ली से चलकर अयोध्या कैंट जाने वाली एकमात्र ट्रेन का ही हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव होता है। ऐसे में अयोध्या के लिए इन दिनों इस ट्रेन में सीट नहीं मिल पा रही है। पहले ही लोगों ने सीटें बुक करवा ली हैं। इसकी वजह से इन ट्रेनों में सीट खाली नहीं हैं।
21 जनवरी को स्लीपर कोच में 33 सीटों पर वेटिंग है और एसी कोच में भी 20 से अधिक सीटों पर वेटिंग चल रहा है। इस सप्ताह के अंत तक वेटिंग स्लीपर कोच में 50 के पार पहुंच रही है। वहीं एसी कोच में भी सीट मिलना मुश्किल है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं ने पहले से ही सीट रिर्जव करा ली हैं। जिस कारण इन दिनों अयोध्या जाने वाली ट्रेन में सीट मिलना मुश्किल हो रहा है।