जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नक्का कुआं मंदिर के पास स्थित डॉ.आरएमएल इंटर कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं को सडक़ सुरक्षा से जुड़े यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए सेफ ड्राइविंग की शपथ भी दिलाई गई।
यातायात नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र वालों को वाहन न चलाने का संकल्प भी दिलाया गया। स्कूटर, बाइक और स्कूटी चलाते समय सुरक्षा की दृष्टि से सिर पर हर हाल में हेलमेट लगाने, कोई भी स्टंट न करने और ड्राइविंग के समय किसी भी रूप में मोबाइल का उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई गई। प्रिंसिपल अवधेश कुमार शुक्ला और शाहे आलम समेत अधिकांश शिक्षक मौजूद रहे।