जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थानीय पुलिस द्वारा छिजारसी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों के ऊपर रिवॉल्वर तानने की घटना के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर व कार बरामद की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों के ऊपर रिवॉल्वर तानने की घटना के मामले के दो वांछित आरोपी चैन सिंह सुमन सिंह निवासीगण थाना सेक्टर 24, जनपद गौतमबुद्धनगर को घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर व कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।