हापुड़ में गर्मियों में उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति देने के लिए बिजलीघरों से जुड़े क्षेत्रों में जर्जर तारों को बदला जा रहा है। जिस कारण सुबह दस से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बंद रही। जिसके कारण रविवार को मोदीनगर रोड और आनंद विहार के बिजलीघर में मरम्मत कार्य हुआ। जिसके कारण इनसे जुड़े 20 हजार घरों की आपूर्ति बाधित रही। हजारों घरों को दिनभर आपूर्ति नहीं मिलने के कारण उपभोक्ता परेशान रहे।
रविवार को आनंद विहार बिजलीघर से जुड़े क्षेत्र में 33 केवी लाइन को ठीक किया गया। जिसके कारण आनंद विहार, सबली, पूठा हुसैनपुर, रघुनाथपुर, रामपुर, शिवगढ़ी, रामगढ़ी, इमटौरी, रफीकनगर, आशियाना कॉलोनी, अलीशेरनगर, मजीदपुरा की सप्लाई तीन घंटे तक बाधित रहेगी। साथ ही मोदीनगर रोड बिजलीघर से जुड़े मेरठ रोड आवास विकास कॉलोनी, कृष्णा विहार, मेरठ रोड की सप्लाई सुबह दस से शाम पांच बजे तक बाधित रही। इस क्षेत्र में करीब 20 हजार घरों को दिनभर आपूर्ति नहीं मिल सकी। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा- ने बताया की उपभोक्ताओं को गर्मियों में निर्बाध सप्लाई मिल सके। इसके लिए जर्जर तारों को बदलवाया जा रहा है। फाल्ट आदि की समस्याएं उपभोक्ताओं को परेशान नहीं करेगी।