वाहनों पर रखे लंबे-लंबे सरिये बन सकते बड़े हादसे की वजह
जनपद हापुड़ शहर की सड़क पर वाहनों पर रखे लंबे-लंबे सरिये किसी भी बड़े हादसे की वजह बन सकते हैं। इनके कारण वाहन चालकों और राहगीरों को मुश्किल होती है।
भवन निर्माण व दूसरे कार्यों के लिए सरिया प्रयोग में लाया जाता है। अक्सर रिक्शा व दूसरे वाहनों पर खुले में सरिया लेकर जाते हुए देखे जाते हैं। कई बार रिक्शा व अन्य वाहनों में रखे लंबे-लंबे सरिया वाहन से बाहर की तरफ रहते है।
इन सरियों पर न तो लाल कपड़ा लगाया जाता है, न ही कोई ओर मानक होते है। इस कारण यह हादसों को दावत देते रहते है। सर्दी के मौसम में कोहरा पड़ने की वजह से चंद दूरी का भी दिखाई नहीं देता है, ऐसे में यह वाहन ओर ज्यादा घातक हो जाते है।
वैसे तो शहर की सड़कों पर रोजाना ई-रिक्शा या फिर छोटे कैंटर को सरियों से लदा देख सकते है। ई-रिक्शा से बाहर लोहे की पत्ती निकल रही थी। लेकिन यह वाहन हादसे की वजह बन सकते हैं।
प्रयोग में लाए जाने वाले यह सरिये किसी भी राहगीर व दूसरे वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त कर सकते हैं। यह सड़क का एक बड़ा हिस्सा घेर लेते हैं। इसके लिए बंद वाहनों का प्रयोग किया जाना चाहिए और इसके लिए क्षेत्र के लोग बार बार शिकायत कर रहे हैं।
इन दिनों कोहरे ने जनपद को अपनी आगोश में ले लिया है। जिला प्रशासन व जिला आपदा प्रबंधन कोहरे से बचाव को लेकर चेतावनी जारी कर रहा है। बावजूद इसके जिले के तीनों टोल प्लाजा पर खड़ी रेहड़ी पटरी हादसों को दावत दे रही है।
कोहरे में दृष्टयता बेहद कम हो रही है। ऐसे में वाहन चालकों को कुछ दूर का देखना भी मुश्किल हो रहा है। लेकिन टोल प्लाजा के दोनों तरफ फलों की रेहड़ी लग रही है। कोहरे की वजह से टोल पर लगी रेहड़ी पटरी की दुकान न दिख पाने की वजह से हादसा हो सकता है।