जनपद हापुड़ के पिलखुवा में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक बेकाबू कार टकराने से कार सवार 58 वर्षीय रिटायर फौजी की मौत हो गई। जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम नली हुसैनपुर के मुकेश शर्मा रिटायर फौजी थे। वह किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे। शनिवार को उनका पुत्र प्रभात उन्हें कार में उपचार कराने के लिए गाजियाबाद ले गया था। बताया जाता है कि देर रात लौटते समय जैसे ही वह निजामपुर तिराहे के पास पहुंचे तो वहां खड़े एक ट्रक में कार जा घुसी। जिससे पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मुकेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया जबकि, प्रभात का उपचार चल रहा है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराएं अपने साथ ले गए है।