हापुड़ में सीसीएसयू से संबद्ध जिले के 14 केंद्रों पर शुक्रवार को दो पालियों में यूजी, पीजी कोर्स की परीक्षा हुई। जिसमें 2883 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 136 छात्र अनुपस्थित रहे। एसएसवी कॉलेज में सुबह की पाली में एलएलबी के दो छात्रों को किताब की पर्ची से नकल करते पकड़ा गया। दोनों परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं सील कर विश्वविद्यालय भेज दी गई हैं। परीक्षाओं में नकल नहीं होने दी जाएगी।
एसएसवी पीजी कॉलेज में सुबह की पाली में एलएलबी समेत विभिन्न कोर्स की परीक्षा चल रही थी। कॉलेज के आंतरिक उड़न दस्ते ने मुख्य नियंता डॉ. सुदर्शन त्यागी के नेतृत्व में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एलएलबी के एक छात्र और एक छात्रा पर्ची से नकल करते पकड़े गए। दोनों के पास किताबों की पर्चियां थी, जिन्हें छात्र/छात्रा से ले लिया गया।
पहली पाली में एनईपी कोर्स के 19 छात्रों में 6 उपस्थित रहे, 13 अनुपस्थित रहे। प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा में 151 छात्रों में 143 उपस्थित रहे, आठ ने परीक्षा छोड़ दी। पीजी एनईपी की परीक्षा में 359 छात्रों में 339 छात्र उपस्थित रहे, 20 ने परीक्षा छोड़ दी। पीजी नॉन एनईपी कोर्स के 500 छात्रों में 456 उपस्थित रहे, 44 ने परीक्षा छोड़ दी।
इसके साथ 51 छात्र अन्य केंद्रों पर अनुपस्थित रहे। दोपहर की पाली में पीजी नॉन एनईपी के छह छात्रों में सभी उपस्थित रहे। एनईपी कोर्स में तीन छात्रों के सापेक्ष सभी उपस्थित रहे। सीटीसी डिग्री कॉलेज, एकेपी और किसान पीजी कॉलेज में भी दो पालियों में छात्रों ने परीक्षा दी। आंतरिक उड़न दस्तों ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो.नवीन चंद्र- ने बताया की एलएलबी की परीक्षा में एक छात्र और एक छात्रा नकल करते पकड़े गए हैं। दोनों की कॉपी सील कर, विश्वविद्यालय को सूचना दी गई है।