हापुड़ जिले में सर्द हवाओं से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। शुक्रवार की दोपहर में धूप निकली तो लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली, लेकिन शाम ढलते ही ठिठुरन फिर से बढ़ गई। तेज हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। हालांकि प्रदूषण का स्तर गिरने से एक्यूआई 175 पहुंच गया है।
बुधवार को हुई बारिश के बाद बृहस्पतिवार रात आसमान में धुंध जैसे हालात रहे। लेकिन शुक्रवार की सुबह मौसम साफ हो गया। करीब 11 बजे के बाद चटख धूप से लोगों को गर्माहट महसूस हुई। लोग धूप सेंकने के लिए घरों की छत व गली में बैठे दिखाई दिए। धूप में मौजूद रहने तक तो सर्दी से लोग राहत पा रहे थे, लेकिन जैसे ही धूप से वे अलग होते उन्हें ठंड का सामना करना पड़ा।
हालांकि, शाम को फिर से सर्द हवाओं ने ठंड का एहसास कराना शुरू कर दिया। गलन की वजह से लोगों को ठंड का खूब अहसास हुआ। देर शाम को घरों से बाहर निकले लोगों की कंपकंपी भी छूटी रही। शुक्रवार को हापुड़ का अधिकतम तापमान 19 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।