हापुड़ में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने रोडवेज बस अड्डे पर हेल्प डेस्क बनाई है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए परिवहन निगम ने 40 बसों के संचालन का दावा किया है।
करोड़ों श्रद्धालुओं के महाकुंभ मेला में आने की उम्मीद है। ऐसे में उनकी सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। शहर से यात्रियों की संख्या कम होने के कारण आनंद विहार, कौशांबी और अन्य जगहों से अभी तक इन बसों का संचालन हो रहा था, लेकिन अब जिले से भी श्रद्धालु अधिक संख्या में रवाना हो रहे हैं।
श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए शुक्रवार से रोडवेज बस अड्डे पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। जहां महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालु बसों से संबंधित ‘जानकारी कर रहे हैं। इसके अलावा निजी टूर एंड ट्रैवल्स की भी 20 से अधिक बसें अभी तक जा चुकी हैं। 20 जनवरी के बाद करीब 25 बसें और रवाना होंगी।
मामले में एआरएम रणधीर सिंह का कहना है कि निगम द्वारा लगातार श्रद्धालुओं के अनुसार बसों का संचालन किया जा रहा है। एक हेल्पडेस्क भी बनाई गई है। जिससे कि श्रद्धालुओं को बसों को लेकर परेशान न होना पड़े।