हापुड़ में कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं लौट पा रहा है। रोजाना ही रेलयात्रियों को घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को भी पद्मावत, सूबेदारगंज, काशी विश्वनाथ, इंटरसिटी, नौचंदी, सत्याग्रह सहित कई ट्रेनें घंटों देरी से रेलवे स्टेशन आईं।
सर्दियों के दस्तक देने के बाद से कोहरा पड़ने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने लगा है। बड़ी संख्या में ट्रेन अपने गंतव्य पर समय से नहीं पहुंच पा रही हैं। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेन की रफ्तार धीमी रखनी पड़ती है। ऐसे में कोहरे के कारण रेलयात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस चार घंटे 30 मिनट, ऊधमपुर से सूबेदारगंज जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार घंटे 10 मिनट, प्रतापगढ़ से दिल्ली जंक्शन जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस चार घंटे पांच मिनट, प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची।
बरेली से नई दिल्ली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनट, रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे, बुलंदशहर से तिलक ब्रिज जाने वाली शटल पैसेंजर ट्रेन एक घंटा 15 मिनट, नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे 45 मिनट की देरी से आई।
इसके अलावा लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस आधा घंटा, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस आधा घंटा, सहरसा जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस आधा घंटा रेलयात्रियों को इंतजार कराया।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि मौसम के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। मौसम में सुधार होने के साथ ही ट्रेनों के संचालन में भी सुधार होगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।