हापुड़ जिले में एक कुत्ते ने बड़ा आतंक मचाया है। एक कुत्ते ने एक के बाद एक 10 लोगों को काट लिया है। मोहल्ला जवाहर गंज और आर्यनगर में खूंखार कुत्ते ने 10 लोगों को काटकर घायल कर दिया। पिछले दो दिन में कुत्ते के लगातार हमलों के बाद मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है। बुधवार की रात लोग कुत्ते की तलाश में लाठी- डंडे लेकर सड़क पर उतरे और कुत्ते की तलाश की, लेकिन कुत्ता उन्हें देखकर गढ़ रोड की तरफ भाग गया। अब लोगों ने नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई है।
स्थानीय निवासी चंद्रप्रकाश ठठेरे ने बताया कि बुधवार की दोपहर ठठेरे वाली गली में बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। तभी एक कुत्ता आया और शरद वर्मा की चार साल की बेटी लक्ष्मी पर हमला कर दिया। इस दौरान बच्ची जमीन पर गिर गई। इस पर कुत्ते ने उसके मुंह और हाथ पर काट लिया। शोर सुनकर लोग घरों से बाहर निकले और बच्ची को बचाया। बच्ची के कंधे में भी गंभीर चोट आई है। परिवार के सदस्यों ने बच्ची को नगर के अस्पताल में भर्ती कराया। उसके कंधे का इलाज दिल्ली के अस्पताल में कराया जाएगा।
इसके बाद कुत्ते ने शाम करीब चार बजे मोहल्ला आर्यनगर निवासी 70 वर्षीय लख्मीराम शर्मा पर हमला कर दिया। जिस समय कुत्ते ने लख्मीराम पर हमला किया उस समय वह घरेलू सामान लेकर बाजार से आ रहे थे। कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके साथ कुत्ते ने मोहल्ले से गुजर रहे नगर के शिवपुरी निवासी विजय शर्मा, लज्जापुरी निवासी देवेश, इंद्रलोक कॉलोनी निवासी दीपक शर्मा, महिला सुनीता वर्मा, निशा सक्सेना, बबली कुमारी, अनुराधा शर्मा, अजीत कुमार को काटकर घायल कर दिया। जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।
आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। नगर में हर दिन कुत्तों के हमलों के मामले बढ़ रहे हैं। इसके बाद भी नगर पालिका के अधिकारी कुछ नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण लोग बहुत अधिक परेशान हैं। कई मोहल्लों में आए दिन लोगों को कुत्ते काट रहे हैं। इससे उन्हें आर्थिक, मानसिक और शारीरिक नुकसान भी पहुंच रहा है। हर दिन सीएचसी में 100 से अधिक लोग रैबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं।
ईओ व डिप्टी कलक्टर मनोज कुमार- ने बताया कुत्तों के बंध्याकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। सीएचसी में भी लगातार लोगों का उपचार कराया जा रहा है। नगर पालिका की टीम मोहल्लों में गई थी, लेकिन कुत्ता नहीं मिल सका।