जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं, रोडवेज बसों में सवारियां भी कम हो गई हैं। सड़कों पर आधा से ज्यादा खाली बसें ही दौड़ रही हैं। बसों में यात्रियों की संख्या घटने से राजस्व में गिरावट आई है। इससे रोडवेज निगम को नुकसान हो रहा है।
शीतलहर व कोहरे का असर रोडवेज की कमाई के ग्राफ पर पड़ा है। ठंड में आलस्य के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इससे रोडवेज बसों की आय घट गई है। ठंड में डिपो को लगभग 20 से 25 प्रतिशत आय कम हुई है। इसे पूरा करने के लिए चालक और परिचालकों को निर्देश दिया गया है कि कम से कम 25 सवारियां होने पर ही बस का संचालन करें। वहीं, अवकाश के दिनों में बसों में सवारी नाम मात्र की होती है।
एआरएम हेमंत मिश्रा ने बताया कि सर्दियों में रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या कम हो जाती है। इसको लेकर चालक परिचालक को आदेश दिए गए है। कम से कम 25 सवारियों पर ही बसों का संचालन करें। शीघ्र ही मौसम बदलेगा तो सवारियों की संख्या भी बढ़ जाएगी।