हापुड़ में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा 765 केवी की जर्जर लाइनों को दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को धीरखेड़ा देहात और कैली बिजलीघर सात घंटे तक बंद रखे जाएंगे। ग्रामीण पहले ही जरूरी कार्य निपटा लें, ताकि परेशान न होना पड़े।
एसडीओ द्वितीय हिमांशु सचान ने बताया कि जर्जर लाइन पर कार्य के चलते सुरक्षा की दृष्टि से धीरखेड़ा ग्रामीण बिजलीघर सुबह साढ़े 9 से शाम पांच बजे तक बंद रखा जाएगा। इस बिजलीघर से जुड़े गांव कैली, खासपुर, कूड़ी की सप्लाई बाधित रहेगी।
साथ ही कैली बिजलीघर भी सुबह साढ़े 9 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। इस बिजलीघर से जुड़े गांव कैली, खासपुर, कूड़ी की सप्लाई बाधित रहेगी।