हापुड़ के गांव पीरनगर सूदना में जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण रास्ते पर बिन बरसात जलभराव हो रहा है। जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन से शिकायत के बाद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो सका है, जिससे लोगों में रोष है।
गांव पीरनगर सूदना निवासी पूर्व प्रधान नानकचंद सैनी, रणवीर सैनी, जयभगवान सैनी, ब्रह्मपाल सैनी, बंटी सैनी ने बताया कि रास्ते पर करीब 50 मकान हैं। जल निकासी की व्यवस्था न होने और रास्ते की हालत जर्जर होने के कारण रास्ते पर जलभराव रहता है। आवागमन में परेशानी होती है। सड़कों पर जलभराव होने से कीचड़ और गंदगी भी है। ऐसे में जलभराव होने के कारण पैदल राहगीरों को यहां से निकलने में परेशानी होती है। मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिस कारण लोगों में रोष पनप रहा है।
खंड विकास अधिकारी श्रुति सिंह का कहना है कि इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया गया है। जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।