जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पालिका क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों का जल्द निर्माण होने जा रहा है। नगर के वार्ड 14, नौ और 20 में 1.30 करोड़ से तीन सड़कों का निर्माण होगा। बुधवार को पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी और विजय शर्मा ने विधिवत रूप से तीनों सड़कों का शिलान्यास किया। जिससे लोगों को सुविधा मिलेंगी।
पालिका चेयरमैन राकेश बजरंगी ने बताया कि आवागमन बेहतर करने के लिए सड़कों को बेहतर किया जा रहा है। वार्ड 14 में 98 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके अलावा वार्ड नौ और 20 में इंटरलॉक टाइल्स का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। जिनके निर्माण में करीब 32 लाख की लागत आएगी।
यह सड़कें काफी समय से क्षतिग्रस्त थीं, जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। लोगों की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए बोर्ड बैठक में तीनों रास्तों के निर्माण का का प्रस्ताव पारित कराया गया। जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर सड़क निर्माण चालू करा दिया गया है। जिससे इन क्षेत्रों की सड़क सुविधाओं में सुधार होगा। लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इस दौरान रमन शर्मा, रामपाल सिंह, कुसुम यादव, मनीष आदि थे।