हापुड़ में गलन भरी ठंड और शीतलहर की वजह से आर्थराइटिस के साथ सर्वाइकल के मरीज बढ़ने लगे हैं, इससे लोगों की पुरानी चोट के साथ जोड़ों में दर्द की शिकायत बढ़ गई हैं। जिला अस्पताल में घुटना, कमर दर्द व हड्डी रोग के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सर्दी के मौसम में मांसपेशियों में दर्द, जकड़न के साथ पुरानी चोट का दर्द उभरने लगता हैं।
सर्दी के मौसम में बुजुर्गों और आर्थराइटिस से जूझ रहे लोगों को जोड़ों में दर्द की समस्या बनी रहती है। जोड़ों में दर्द की समस्या खास तौर पर बुजुर्गों, अर्थराइटिस के पेशेंट में अधिक देखी जाती है। लेकिन बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं में पुरानी चोट के दर्द उभर आए हैं।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.आरडी शर्मा ने बताया कि आर्थराइटिस की वजह से सर्दी के मौसम में जोड़ों में सूजन आ जाती है, इसके चलते मरीजों को असहनीय दर्द होता है। इस दर्द का असर सेहत पर भी धीरे-धीरे दिखने लगता है। आर्थराइटिस के कारण जोड़ों में मौजूद कार्टिलेज धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होने लगती है और इस वजह से हड्डियां आपस में एक-दूसरे से घिसने या रगड़ने लगती हैं।
सर्दी बढ़ने पर शरीर में सूजन भी होने लगती है। बुजुर्गों के अलावा आजकल युवाओं में यह समस्या देखने का मिल रही है। ठंड में नसों के सिकुड़ने से सर्वाइकल के मरीजों की भी दिक्कतें बढ़ जाती है, इसके लिए गर्म कपड़े पहनें।