हापुड़ जिले के कक्षा आठवीं तक के स्कूल बुधवार से खुल जाएंगे। मंगलवार को चटक धूप और तापमान में बढ़ोतरी से मौसम खुश मिजाज रहा। हालांकि एक बार फिर मौसम का मिजाज बुधवार को बदला बदला दिखेगा। बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है। लेकिन प्रशासन की तरफ से छुट्टी बढ़ाने के कोई आदेश नहीं दिए गए हैं।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। दिसंबर के अंत से आठवीं तक के स्कूल बंद चल रहे थे। जिला प्रशासन की तरफ से 14 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखे जाने का आदेश था। जाड़े की छुट्टियां मंगलवार को समाप्त हो गईं। विभाग ने छुट्टियों को आगे बढ़ाया नहीं है। इसके साथ ही विद्यालय बुधवार से निर्धारित समय पर खुलेंगे और पठन-पाठन होगा।
मंगलवार को मौसम साफ होने के कारण शीतकालीन अवकाश आगे नहीं बढ़ाया गया। हालांकि बुधवार से मौसम फिर से बिगड़ने का अनुमान है। लेकिन स्कूलों की छुट्टी नहीं बढ़ाई गई। एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि मौसम की स्थिति सामान्य है, ऐसे में सभी स्कूल बुधवार से खुलेंगे।