हापुड़ के मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। मंगलवार सुबह हल्की धुंध छाई रही, इसके बाद धूप खिलने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली। वहीं, धूप खिलने के बाद प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है। एक्यूआई 250 के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को फिर से मौसम बदलने का अनुमान है और बूंदाबांदी के भी आसार हैं।
मंगलवार को पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली, लेकिन चटक धूप के सामने हवाओं का ज्यादा प्रभाव दिखाई नहीं दिया। सोमवार को एक्यूआई में 50 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली। जिसके कारण फिर से प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है और एक्यूआई 266 दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री दर्ज किया गया। दिन में धूप खिलने से राहत जरूर मिली है, लेकिन सर्द हवाओं के कारण ठंडक महसूस की गई। सुबह और शाम ठंड का असर बरकरार है।
बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और बूंदाबांदी की भी संभावना है। शहर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बुधवार को बदला बदला दिखेगा।