हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव गंदू नंगला के जंगल में कुत्तों के झुंड ने हिरन पर हमला कर दिया, हमले से हिरन बुरी तरह घायल हो गया। हिरन किसी तरह कुत्तों से बचकर किसान के घेर में जा घुसा। किसान के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग भी वहां पहुंच गए और कुत्तों के झुंड को खदेड़ दिया। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने घायल हिरन का उपचार कराया।
शनिवार की देर शाम घास चर रहे हिरन पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से लहूलुहान होने के बाद भी हिरन किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर गांव के बाहरी छोर पर रहने वाले किसान के घेर में जा घुसा। जिसके पीछे कुत्तों को आता देखकर किसान ने शोर मचाया, तो पड़ोस के लोग भी वहां पहुंच गए। जिन्होंने आवरा कुत्तों के झुंड को वहां से खदेड़ दिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया, वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। वनकर्मियों ने घायल हिरन का उपचार कराया। वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह का कहना है कि हिरन को ब्रजघाट में वन विभाग की पौधशाला में रखा गया है, जहां उसका उपचार कराया जा रहा है।