जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में क्षेत्र के गांव अक्खापुर के जंगल में रविवार की शाम गन्ने के खेत से निकलकर अचानक सामने आए तेंदुए को देखकर किसानों में दहशत फैल गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तेंदुए की तलाश की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के साथ जंगल में तेंदुए को तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
गांव निवासी किसान अरुण ने बताया कि वह अपने सहायक के साथ खेत पर काम कर रहे थे, शाम करीब पांच बजे पास ही के गन्ने के खेत से निकलकर तेंदुआ चकमार्ग पर आ गया। वह अपने सहायक के साथ दूसरे खेत में भाग कर छिप गए। और अपनी जान बचाई। तभी तेंदुआ वहां से निकल कर पास के खेतों में खड़ी फसल में घुस गया। इस मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों और किसानों को साथ लेकर जंगल में तेंदुए को तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह- ने बताया की इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन गांव में विभागीय टीम को भेज कर जांच और जंगली जानवर की तलाश कराई जाएगी।