हापुड़ में मेरठ बुलंदशहर बाईपास (एनएच- 334) पर धनौरा के पास एनएचएआई द्वारा डिवाइडर निर्माण का कार्य शुरू कराया गया। गुस्साए ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए निर्माण कार्य रोक दिया। लोगों ने पहले सर्विस रोड का कार्य पूरा करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पहले सर्विस रोड का निर्माण हो, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।
धनौरा दोयमी रोड पर हाईवे से सर्विस रोड की मांग शुरूआत से ही उठायी जाती रही है। भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में करीब एक महीने तक हाईवे पर धरना प्रदर्शन भी किया गया था। इसके बाद सर्विस रोड मिली, लेकिन इसका पक्का निर्माण नहीं हो सका।
हालांकि अब इस प्रस्ताव पर मोहर लग गई है। इससे हजारों ग्रामीणों में खुशी है। इसी क्रम में रविवार को एनएचएआई द्वारा हाईवे पर धनौरा कट के पास डिवाइडर निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने डिवाइडर का निर्माण न करने की बात कही। लेकिन कार्यदायी संस्था कार्य में जुटी रही, इसके विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए नवनिर्मित डिवाइडर को तोड़ना शुरू कर दिया। ज्ञानेश्वर त्यागी ने इस संबंध में पीडी और एसडीएम से वार्ता की। इस पर कार्य रोक दिया गया।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले हाईवे के दोनों ओर सर्विस रोड दी जाए। सर्विस रोड का पक्का निर्माण होने के बाद ही ऊपर डिवाइडर बनाया जाए, यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगे भी कार्य रुकवाया जाएगा। इस मौके पर विनीत त्यागी, अरुण त्यागी, विपिन त्यागी, मुकेश त्यागी, दीपांशु त्यागी, छोटू, कपिल त्यागी, सोनू, राजकुमार त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।