हापुड़ के प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ के आयोजन के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही हैं, जिनमें सबसे अहम रोडवेज बस सेवा का आरंभ है, जो श्रद्धालुओं को प्रयागराज कुंभ तक पहुंचाने के लिए हापुड़ रोडवेज डिपो ने दो बसों का संचालन शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ ही कुंभ का आगाज हो गया है। प्रयागराज कुंभ मेला 13 जनवरी से प्रारंभ होकर 26 फरवरी तक चलेगा। ऐसे में परिवहन निगम द्वारा मेला क्षेत्र में बसों की संख्या बढ़ा दी गई है।
हापुड़ डिपो से भी इस सप्ताह करीब 100 बसें कुंभ मेले में भेजी जाएंगी, इसकी तैयारी निगम द्वारा कर ली गई। इसके साथ ही जिले और आसपास के क्षेत्रों से कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो कुंभ मेला बसों का संचालन रविवार से शुरू हो गया है।