जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर के मोहल्ले में शादी का झांसा देकर चार साल तक युवती से यौन शोषण करने वाले युवक ने पुलिस कार्यवाही के डर से युवती से मंदिर में शादी रचा ली। दोनों पक्षों में समझौता हो गया। दोनों अपने परिजनों की सहमति से रीति रिवाज के साथ एक दूसरे के हो गए। वहीं, शादी होने के बाद युवती ने पुलिस में दी गई शिकायत को वापस ले लिया है।
नगर निवासी युवती ने बृहस्पतिवार को कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि उसकी मुलाकात नगर के मोहल्ला निवासी युवक से हुई थी। युवक ने उसको शादी का झांसा देकर चार साल तक शारीरिक संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। उसके बाद युवक ने शादी करने से इन्कार कर दिया और पुलिस में शिकायत करने पर उसके फोटो वायरल कर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। पुलिस कार्यवाही के डर से युवक ने शुक्रवार को युवती के परिजनों से संपर्क कर युवती से शादी करने की इच्छा जाहिर की। दोपहर करीब 12 बजे के बाद दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए। इसके बाद युवक और युवती ने नगर के मंदिर में जाकर अपने परिजनों की मौजूदगी में रीति रिवाज के साथ शादी रचा ली। जिसके बाद युवती ने पुलिस में दी गई शिकायत को वापस ले लिया है।
सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि आरोपी युवक ने युवती से शादी कर ली है। जिसके बाद युवती ने कार्यवाही करने से इन्कार करते हुए अपनी शिकायत वापस ले ली। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।