हापुड़/बाबूगढ़। शुक्रवार को घने कोहरे के कारण हाईवे 9 स्थित सिमरौली काली नदी के पास सात-आठ वाहन आपस में टकरा गए। इसमें दंपती समेत आठ लोग घायल हो गए और इसी बीच पीछे से आ रहे अन्य वाहन क्षतिग्रस्त वाहनों से टकरा गए। हादसे के बाद लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
गढ़मुक्तेश्वर के गांव बदरखा निवासी इमरान अपनी पत्नी हिना के साथ शुक्रवार की सुबह कार से हापुड़ जा रहे थे। घने कोहरे के कारण सुबह करीब 7:30 बजे हाईवे 9 स्थित सिमरौली काली नदी के पास कार से किसी वाहन से टक्कर हो गई। इसमें दंपती समेत आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद एक के बाद एक कई अन्य वाहन भी आपस में भिड़ गए। गनीमत रही कि इन वाहनों में सवार लोगों को हल्की चोट आईं, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे जाम लग गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कोहरा छंटने तक टार्च के माध्यम से वाहनों को सुरक्षित आगे निकलवाया। इसके बाद उन्होंने क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। हालांकि हादसे के कारण करीब दो घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति रही।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कोहरे के कारण दुर्घटना हुई है। इसमें आठ लोगों के घायल होने की सूचना मिली, जिसमें दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य को मामूली चोट आई थी। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।