हापुड़ में हिट एंड रन के मामलों में जनपद में घायल और मृतक के परिजनों को आर्थिक रूप से सहायता दी जाएगी। इस प्रकार के करीब 34 मामले सामने आए है। सभी को चिह्नित कर लिया गया है। इसमें घायलों को 50-50 हजार और मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी।
शासन की हिट एंड रन योजना के अंतर्गत अज्ञात वाहन से हुई सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को मदद दी जाएगी। इसके लिए संबंधित मामलों में थानों से रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं, सीधे पीड़ित और परिवार के लोगों से संपर्क किया जा रहा है। जिससे कि लोग अपने दस्तावेज विभाग में जमा कर सकें।
हालांकि, पुलिस की मदद से अभी तक 34 मामलों में रिपोर्ट सामने आई है। थानों से रिकार्ड लिया जा रहा है, इन रिपोर्ट और संबंधित के दस्तावेजों की विभागीय स्तर पर जांच शुरू हुई है। जिससे कि सभी को आर्थिक रूप से नियमानुसार मदद मिल सके।
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे का कहना है कि हिट एंड रन मामलों में आर्थिक सहायता दी जानी है। सभी को चिह्नित कर लिया गया है।