हापुड़। प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन इस बार 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो 29 फरवरी 2025 तक होना है। ऐसे में प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। स्लीपर से लेकर एसी कोच तक में लंबी वेटिंग चल रही है। हालांकि, कुंभ के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया है, जिससे राहत मिलने की उम्मीद है।
प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के पवित्र संगम पर आस्था का महाकुंभ 13 जनवरी से प्रारंभ होकर 26 फरवरी तक चलेगा। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर पहला शाही स्नान होगा। इसके बाद मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को शाही स्नान में श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। ऐसे ही 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, तीन फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर शाही स्नान में श्रद्धालु शामिल होंगे।
करीब ड़ेढ माह तक चलने वाले महाकुंभ के आयोजन के लिए ना केवल उत्तर प्रदेश प्रशासन बल्कि परिवहन निगम और भारतीय रेलवे ने भी कमर कस ली है। लेकिन प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस और संगम एक्सप्रेस में शाही स्नान से पहले सीटों पर वेटिंग चल रही है। नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में 11 जनवरी को 79 और 12 जनवरी को 103 सीटों पर वेंटिंग है। वहीं, थर्ड एसी कोच में 33 से 40 सीटों पर वेटिंग है।
संगम एक्सप्रेस में भी यात्रियों को प्रयागराज के लिए सीटें नहीं मिल पा रही है। 11 जनवरी को इस ट्रेन के स्लीपर कोच में 62 और 12 जनवरी को 86 सीटों पर वेंटिग है। वहीं एसी कोच में भी यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी के बीच सफर करना पड़ेगा।
मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि महाकुंभ के लिए रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी दो स्पेशल ट्रेनों को ठहराव दिया गया है। ऐसे में यात्रियों को कुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन से राहत मिलेगी।