हापुड़। कर्नाटक, तमिलनाडु में एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) संक्रमित मरीजों के मिलने से हापुड़ में भी सतर्कता बरती जा रही है। मंगलवार को सीएचसी और जिला अस्पताल की ओपीडी में अभिभावक बच्चों को मास्क पहनाकर परामर्श दिलाने पहुंचे। चिकित्सकों ने निमोनिया, जुकाम से पीड़ित बच्चों पर नजर रखनी शुरू कर दी है। ऐसे में चिकित्सक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे है।
कोरोना महामारी की तीन लहर में हापुड़ के सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी। अब फिर से इस तरह का वायरस देश के विभिन्न राज्यों में पहुंच गया है। हालांकि हापुड़ या आसपास के जिलों में ऐसा कोई मामला अभी नहीं है। फिर भी एचएमपीवी को लेकर जिले के अस्पतालों में सतर्कता बढ़ गई है। चिकित्सक बच्चों व अन्य लोगों को भीड़ वाले स्थानों से बचकर रहने, मास्क पहनने और हाथ धोते रहने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सक अभिभावकों को भी उनके बच्चों की सेहत का ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।
मंगलवार को हापुड़ सीएचसी की बाल रोग ओपीडी में 100 से ज्यादा बीमार बच्चे पहुंचे। जिसमें डायरिया, जुकाम, खांसी, बुखार वाले बच्चे अधिक रहे। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि यह मौसम सही माना जाता है, बच्चों में खास बीमारी नहीं हैं। फिर भी इन दिनों में सांस वाली समस्याएं बनती हैं, इसके लिए अभिभावकों को अधिक ध्यान रखना चाहिए।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की जिले या प्रदेश में एचएमपीवी संक्रमण का कोई मामला नहीं है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं, सिर्फ सावधानी बरतें। अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था है, चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है।