हापुड़ स्टेशन पर मंगलवार को युवक तेज गति से जाती ट्रेन के आगे से भागकर रेलवे ट्रैक पार करते है। इन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि उसकी एक गलती उसकी जान पर भी भारी पड़ सकती है।
मंगलवार को हापुड़ स्टेशन पर लापरवाह युवक ट्रैक पर तेज रफ्तार से आती ट्रेन के सामने से रेलवे ट्रैक को पार करते हुए दिखाई दिए कई लोग अपनी आदतों से इतने मजबूर होते हैं कि उन्हें किसी भी चीज से कोई फर्क ही नहीं पड़ता।
चाहे उनकी आदतों की वजह से उनकी जान जोखिम में ही क्यों ना पड़े जाए। लेकिन उनकी आदत कभी नहीं छूटती। कोई लाख मना कर ले लेकिन उनके अंदर का सुलेमानी कीड़ा बार-बार उन्हें कुरेदता रहता है और उन्हें फिर से उस काम को करने के लिए मजबूर कर देता है।